Wednesday, December 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लंबित राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार फ्लाई ओवरों के निर्माण कार्य पूरा होने पर केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर जताया आभार

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी समय से लंबित पड़े चार फ्लाई ओवरों के शीघ्रता पूर्वक निर्माण कार्य पूर्ण होने पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर धन्यवाद देते हुए क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला,नेपाली फार्म,तीनपानी छिद्दरवाला और लाल तप्पड़ पर फ्लाईओवर काम काफी समय से लंबित था,केंद्रीय मंत्री के कुशल मार्गदर्शन में चारों फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बहुत तेजी से प्रारंभ होकर अल्प विधि में ही पूर्ण किया गया,जिसे आम जनता के आगमन के लिए इसे वर्तमान में खोल दिया गया है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इन फ्लाईओवर के बनने से एक और जहां आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिली है वहीं यात्रा की समय अवधि भी कम हो गई है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 2 किलोमीटर लंबा हरिपुर कला फ्लाईओवर उत्तराखंड का सबसे लंबा फ्लाईओवर है और यह फ्लाईओवर एलीफेंट कॉरिडोर के अनुसार बनाया गया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि फ्लाईओवर वर्षों पूर्व स्वीकृत हो चुके थे परंतु इनका निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था,केंद्रीय मंत्री के उच्च कार्यशैली से सभी फ्लाईओवर उच्च गुणवत्ता के साथ निर्मित हुए हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि नितिन गडकरी के केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय का कार्यभार संभालने के पश्चात संपूर्ण देश में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य तीव्र गति से हो रहा है।श्री अग्रवाल ने पत्र के माध्यम से नितिन गडकरी के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा है कि उनके मार्गदर्शन में इसी प्रकार देश का विकास होता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *