उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा का सत्र हुआ समाप्त, क्या रहा खास, आप भी जानिए

देहरादून : संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत ने पूरे सदन की ओर से विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया साथ ही विधानसभा सचिव सभी कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों का भी आभार जताया। उत्तराखण्ड विधानसभा का कार्यकाल अविस्मरणीय रहा।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा मेरे जीवन का यादगार सफर रहा। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने 5 साल के कार्य भी गिनवाए। सभी सदस्यों के सहयोग से अलग विधानसभा में बनाने में सफल रहे। नशा मुक्ति, योग, लोकसंस्कृति सहित कई कार्य किए। नाम की पट्टिका हिंदी के साथ संस्कृति में लगाई गई। साथ ही
प्रश्नकाल में उल्लेखनीय सुधार किया गया। 27 से अधिक बार सफल प्रश्नकाल रहा इसके साथ ही गैरसैण
में सत्रो का सफल संचालन किया गया। विधानसभा सत्र में सतत विकास लक्ष्य पर सार्थक चर्चा हुई। विधानसभाअध्यक्ष ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सदन में विपक्ष के हंगामे व धरने के बीच पास हुए सभी विधेयक और उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक निरस्त हो गया। उत्तराखंड पंचायती राज द्वितीय संशोधन विधेयक 2021, आम्रपाली विश्वविद्यालय विधेयक 2021,उत्तराखंड नजूल भूमि प्रबंधन व्यवस्थापन एवं निस्तारण विधेयक 2021,सोसायटी रजिस्ट्रीकरण उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2021,उत्तराखंड लोक सेवा संशोधन विधेयक 2021,उत्तराखंड सिविल विधि संशोधन विधेयक 2021,
उत्तराखंड कृषि उत्पाद मंडी, विकास एवं विनियमन पुनर्जीवित विधेयक 2021

हालांकि इससे पहले विपक्ष ने नियम 310 के तहत सीएम के पीआरओ द्वारा वाहनों के चालान को निरस्त करने संबंधी पत्र को लेकर सदन में नोटिस दिया पीठ द्वारा उसे सुनने से अस्वीकार किया गया विपक्ष नारेबाजी करता हुआ वेल में आया विपक्ष के हंगामे के बीच सरकार ने अपना कामकाज निपटाया और अनुपूरक बजट पास करवाया। जबकि विपक्ष वेल में आकर नारेबाजी करता रहा है। वेल में कांग्रेस के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की कांग्रेस के विधायक वेल में बैठ कर गया रघुपति राघव राजा राम विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में अनुपूरक बजट पास कर दिया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *