उत्तराखंड

उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला के पावन अवसर पर दुर्गा मल्ल नगर मण्डल ने वृक्षारोपण अभियान किया आयोजित

हरेला पर्व पर वृक्षारोपण अभियान हुआ आयोजित

देहरादून : उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला के पावन अवसर पर दुर्गा मल्ल नगर मण्डल द्‍वारा वृक्षारोपण अभियान किया गया। संयोजक विष्णु प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमें पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए अधिक से अधिक संख्या मे पेड़ पौधे लगाने में अपना योगदान देना चाहिए। हमें अपने और आने वाली पीढि़यों के स्वस्थ जीवन के लिए प्रकृति को हरा भरा रखना आवश्यक है। और सभी को वृक्षारोपण के महत्व को समझना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। आज अब्दुल कलाम वाटिका, ब्लूमिंग बर्डस,कैंट कन्या पाठशाला और कैंट बोर्ड परिसर में आँवला, नीम, जामुन,अमरूद के औषधीय वनस्पति और फलदार पौधों का रोपण किया गया। यही नही वृक्षारोपण करते हुए इन तमाम पोधो के फलने फूलने तक देखभाल का भी संकल्प लिया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैंट बोर्ड की सी०ई०ओ०तनु जैन और तेजस्वनी ट्रस्ट की ट्रस्टी प्रिया गुलाटी ने भी पौधे लगाये ।मंडल अध्‍यक्ष राजीव गुरूंग,संयोजक विष्णु प्रसाद गुप्ता,ज्योति कोटिया, संध्या थापा , प्रभा शाह निर्मला थापा ,राजेंद्र कौर सोंधी, रेखा थापा, दुर्गा कश्यप, ममता खत्री, मनोज क्षेत्री ,अंकिता प्रधान ,विमला भट्ट, कल्पना, विमला भट्ट,सारिका खत्री बसंत उपाध्याय, सभी ने वृक्षारोपण करते हुए अपना श्रमदान देते हुए हरेला पर्व मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *