उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के डुंग्री गांव पहुंच कर आपदा में लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात कर,बंधाया ढांढस,हर सम्भव सहायता के प्रति किया आश्वस्त October 22, 2021October 22, 2021 Devanchal News 0 Comments मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के डुंग्री गांव पहुंच कर आपदा में लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता के प्रति आश्वस्त किया। यहां पर 2 लोग भूस्खलन की चपेट में आने से अभी तक लापता है।