उत्तराखंड

सलाह : अगर आप कोरोना पॉजिटिव हैं तो घबराएं नहीं,इन दवाईओं का करे नियमित सेवन

अगर आप कोरोना पॉजिटिव है तो उत्तराखंड स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सोसायटी की इस सलाह का आप भी कर सकते पालन

1 – Tab Ivermectin 12 mg – एक गोली रोज सुबह शाम खाने के बाद तीन दिन तक

2 – Tab Azithromycin 500mg- एक गोली रोज सुबह खाने के बाद 3 दिन तक

3 – Tab Doxi 100mg- एक गोली रोज सुबह शाम खाने के बाद 7 दिन तक

4 – Tab Paracetamol 650mg- एक गोली जब भी बुखार आए

5 – Tab Limcee 500 (Ascorbic Acid 500)- दिन में तीन बार खाने से पहले 10 दिन तक

6 – Tab Zinconia (Elemental Zinc 50mg) – सुबह शाम खाने से पहले 10 दिन तक

7 – Calcirol Sachet (Cholicalciferol 6000IU) – दूध के साथ हफ्ते में एक बार एक महीने तक,उसके बाद महीने में एक बार

 

आपके के लिए विशेष सलाह

 

1 – प्रतिदिन 3 से 4 लीटर गुनगुना पानी पीयें।

2 – दिन में तीन बार भाप लें।

3 – आठ घंटे की नींद जरूर ले।

4 – प्रीतिदिन हल्का व्यायाम करें अथवा टहलें।

5 – ऑक्सीजन मॉनिटर करते रहे।

 

विशेष –

जब बुखार 5 दिन बाद भी रहे और ऑक्सीजन लेवल 95% से कम हो और सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह के बाद ही steroid लें।

लिंक – http://www.esanjeevaniopd.in/Register

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *