उत्तराखंड

विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए हुआ स्थगित

भराड़ीसैंण : उत्तराखंड विधानसभा का 6 दिवसीय बजट सत्र आज बजट पास होने के बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया। छ दिवसीय विधानसभा सत्र के सदन की कार्यवाही 31 घंटे 29 मिनट तक चली।

इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 1 मार्च से भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आहूत हुए बजट सत्र कोरोना महामारी जैसी अपरिहार्य परिस्थितियों में भी शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। सदन के भीतर अधिकांश कार्यवाही हास-परिहास के माध्यम से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विपक्ष और पक्ष के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।

सत्र के दौरान विधान सभा को 630 प्रश्न प्राप्त हुए,जिसमें 11 अल्पसूचित प्रश्न में 3 उत्तरित,186 तारांकित प्रश्न में 50 उत्तरित,352 आताराकिंत प्रश्न में 85 उत्तरित किये गये,कुल 81 प्रश्न अस्वीकार किये गये।

32 याचिकाओं में से सभी याचिका स्वीकृत की गयी। वहीं नियम 300 में प्राप्त 28 सूचनाओं में 25 सूचनाएं ध्यानाकर्षण के लिये,नियम 53 सूचनाओं में 8 स्वीकृत और 19 ध्यानाकर्षण के लिये रखी गयी। नियम 58 में प्राप्त 23 सूचनाओं में सभी को स्वीकृत किया गया। नियम 299 में 2 सूचना प्राप्त हुई,जो कि स्वीकृत की गयी,नियम 310 में प्राप्त 4 सूचनाएँ नियम 58 में स्थानांतरित की गई।

सदन के पटल से इकफाई विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2021, उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन एव सुविधा (संशोधन) विधेयक 2021, उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) (संशोधन) विधेयक 2021, उत्तराखंड पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2021,उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) (संशोधन) विधेयक 2021,उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916) (संशोधन) विधेयक 2021, देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय विधेयक,सूरजमल विश्वविद्यालय विधेयक 2021,स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2021,उत्तराखंड विनियोग विधेयक 2021,पारित किए गए।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान 24 वीं बार ऐसा हुआ कि सदन के भीतर प्रश्नकाल में सदस्यों द्वारा पूछे गये सभी तारांकित प्रश्न निश्चित समायावधि (01 घण्टा 20 मिनट) में उत्तरित हुए।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार विधानसभा सत्र की कार्यवाही को उत्तराखंड डीआईपीआर फेसबुक पेज में लाइव दिखाया गया। ग्रीष्मकालीन राजधानी की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम दीपोत्सव का अभूतपूर्व आयोजन किया गया।

श्री अग्रवाल ने सदन के अंदर बाहर बेहतर इंतजाम और अच्छी व्यवस्था के लिए विधानसभा के सभी अधिकारी और कर्मचारियों का धन्यवाद किया श्री अग्रवाल ने स्थानीय शासन और पुलिस प्रशासन का सत्र को सफल संचालन के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार बंधुओं का भी धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *